गोड्डा नगर थाना की पुलिस द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. मामला शहर के मधुबन होटल के समीप का बताया जाता है. डीजे संचालक द्वारा तेजी से शादी समारोह में डीजे बताया जाता रहा था, जिससे आम लोगों को परेशान होना पड़ रहा था. आम लोगों की शिकायत पर नगर थाना की पुलिस को बुलाया गया. गश्ती दल द्वारा डीजे लदे वाहन सहित नगर थाना में जब्त कर लाया गया. इसके बाद नगर थाना की पुलिस द्वारा एसआइ प्रीतम सिंह के बयान पर नगर थाना में ध्वनि प्रदूषण सहित अन्य प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए नगर थानेदार दिनेश महली ने बताया कि बार-बार डीजे संचालकों को कहने पर भी बाज नहीं आ रहे थे. जबकि हाईकोर्ट द्वारा कई बार इस मामले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. लगातार इस मामले में डीजे संचालक अनदेखी कर रहे हैं. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डीजे संचालक व वाहन चालक दोनों फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है