बोआरीजोर. राजमहल कोल परियोजना स्थित ऊर्जानगर राजमहल हाउस में सीएमसी (एचएमएस) की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जेबीसीसीआइ सदस्य एसके पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि एचएमएस सबसे बड़ा मजदूर संगठन है, जिसके बैनर तले संगठित और असंगठित मजदूरों की समस्याओं का समाधान हुआ है. संगठन के कार्य से प्रभावित होकर राजमहल परियोजना के सैकड़ों श्रमिक इसमें शामिल हुए. इस अवसर पर श्रमिकों को माला पहनाकर और संगठन का झंडा देकर स्वागत किया गया. पांडेय ने कहा कि एचएमएस मजदूरों और रैयतों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत है. संगठन प्रबंधन से याचना नहीं करता, बल्कि मजदूरों के हक और अधिकार लड़कर दिलाता है. समाजसेवी व परियोजना के श्रमिक अभिजीत हांसदा उर्फ तेज नारायण के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रमिक संगठन से जुड़े. इस दौरान करीम अंसारी, संदीप पंडित और रणधीर सिंह भी शामिल हुए. अभिजीत हांसदा ने कहा कि एचएमएस राजमहल परियोजना का पुराना और सक्रिय संगठन है, जिसने हमेशा मजदूरों व रैयतों की समस्याओं को प्रबंधन के सामने रखा है. उनके कार्य से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में श्रमिक संगठन से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि संगठन का दरवाजा सभी मजदूरों के लिए खुला है. बैठक में कौशिक घोष, जयंतो मित्रा, अहमद अंसारी, अरविंद पांडेय, अली हुसैन समेत कई श्रमिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

