पथरगामा में फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीसी) की तृतीय वार्षिक आमसभा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ सह सीओ नितेश कुमार गौतम, बीटीएम पवन कापरी, एफपीसी अध्यक्ष मेरी मरांडी, बीआरएलएफ प्रतिनिधि एवं मां योगिनी महिला संघ की सदस्य गीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने कहा कि एफपीओ किसानों के लिए एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है, जो उन्हें आधुनिक खेती, सामूहिक व्यापार और उचित बाजार मूल्य प्राप्त करने में मदद करता है. उन्होंने कहा कि एफपीसी के माध्यम से किसान संगठित होकर लाभकारी खेती की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.
नवाचार और सरकारी योजनाओं से जुड़ने पर जोर
बीटीएम पवन कापरी ने कहा कि खेती में वैज्ञानिक पद्धति, नवाचार और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. उन्होंने एफपीसी को कृषक सशक्तिकरण का आधार बताते हुए इसके माध्यम से किसानों को लगातार प्रशिक्षित और प्रेरित किए जाने की बात कही. कंपनी की अध्यक्ष मेरी मरांडी ने बताया कि एफपीसी से बड़ी संख्या में किसान दीदियां जुड़ चुकी हैं, जिन्हें बाजार, तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण की सुविधाएं मिल रही हैं. इंडिगो रिच प्रोजेक्ट के तहत किसानों का क्षमतावर्धन किया जा रहा है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मार्गदर्शन दिया जा रहा है. इस अवसर पर एफपीसी के लेखाकार द्वारा व्यवसायिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में लेखपाल योगेश, बोर्ड सदस्य, प्रदान संस्था के प्रतिनिधि आशुतोष, परमानंद, राहुल, अवनीश, अपूर्वा, राजेश, देवानंद, रोशन सहित बड़ी संख्या में किसान दीदियां और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

