20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाजार उन्मूलन के लिए पोड़ैयाहाट में कीटनाशी छिड़काव अभियान शुरू

28 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा द्वितीय चरण का कार्यक्रम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोड़ैयाहाट की ओर से कालाजार उन्मूलन को लेकर कीटनाशी छिड़काव अभियान का द्वितीय चरण शुरू किया गया है. यह अभियान 28 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत 15 कालाजार प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर छिड़काव किया जा रहा है. प्रमुख प्रभावित गांवों में असना, सिंदबाक, देवडांड, अगियाबांध, तेतरिया, लूसीतांड, केलाबाड़ी, परसोती, बरगच्चा, हरियारी, पंचपहाड़, दादूगुटू, खरबाड़ी, पहाड़पुर एवं सकरी शामिल हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने छिड़काव कार्य का मौके पर निरीक्षण किया और छिड़काव कर्मी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उनके साथ प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक कुमार ने भी टीम के साथ घर-घर जाकर छिड़काव की प्रक्रिया की निगरानी की. बीपीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी चयनित गांवों में प्रचार वाहनों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया है, ताकि ग्रामीणों को कीटनाशी छिड़काव के लाभों के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे अपने घरों, बरामदों और केटल शेड्स में अवश्य छिड़काव कराएं, ताकि कालाजार जैसी घातक बीमारी को फैलने से रोका जा सके. अभियान के दौरान छिड़काव दल के कर्मी, सुपरवाइजर एवं एमपीडब्ल्यू (मल्टी पर्पस वर्कर) मौके पर उपस्थित थे और सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel