बसंतराय प्रखंड के कैथिया पंचायत स्थित घाट लक्ष्मीपुर गांव का ऐतिहासिक काली मंदिर इस बार बदहाल सड़क के कारण चर्चा में है. करीब 200 वर्षों से यहां भव्य रूप से काली पूजा और मेला आयोजित होता आ रहा है. लेकिन इस वर्ष श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ेगा, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. गांव के मुख्य मार्ग से मंदिर तक जाने वाली लगभग 800 फीट लंबी सड़क पूरी तरह कीचड़ से भरी हुई है. काली पूजा महोत्सव में जिले भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. पूजा समिति के अध्यक्ष अमित राय ने बताया कि महीनों पहले स्थानीय विधायक और प्रशासन को सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस मार्ग की मरम्मत नहीं की गयी, तो पूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यथाशीघ्र सड़क की मरम्मत कराकर पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

