21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा विधायक ने स्कूली बच्चों के बीच बांटीं साइकिल

उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम, सरकार की गिनायी उपलब्धियां

झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा महत्वपूर्ण योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड परिसर में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. इसके पूर्व महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडेय सिंह, महागामा अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर राजीव कुमार, बीडीओ सह अंचलाधिकारी विजय कुमार मंडल, प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, जिला परिषद सदस्य गीता देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार में विकास की गंगा बह रही है. लगातार क्षेत्र वासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है. इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को अब आने जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी. बच्चे मन लगाकर पढ़ें. इस पर साइकिल की घंटी बजाकर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की. संबोधन के दौरान विधायक ने सरकार द्वारा बच्चों के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षकों का दर्जा दिये जाने सहित महागठबंधन सरकार में प्रत्येक पंचायत में 200 आवास देने के लक्ष्य का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक हर पंचायत में पक्के मकान दिखायी देंगे. अबुआ आवास योजना के तहत हर गरीब को तीन कमरे के साथ-साथ किचन व शौचालय की व्यवस्था देने का काम किया जा रहा है. वहीं सर्वजन पेंशन योजना के तहत 25 वर्ष से 49 वर्ष की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह समान राशि के साथ अन्य कार्यों को भी गिनाया. इस दौरान कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बच्चों के खेलकूद एवं घूमने फिरने को लेकर जगह को चिह्नित कर बायो डाइवर्सिटी पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा, जो बहुत जल्द ही पूरा होगा. इसमें क्षेत्र के बच्चे टूर कर सकेंगे. कहा कि प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत स्थित मोपहाड़ी के खड़हरी स्थान प्रांगण में लगभग 2000 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें अब तमाम क्षेत्र वासियों से निवेदन है कि जो भी लोग पूजा-अर्चना करने एवं घूमने जाते हैं, खरहरी स्थान पर अपने बच्चों के नाम एक पौधा जरूर लगाएं, ताकि यादगार बनी रहे. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने भी बच्चों को संबोधित कर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही. मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में संबोधित किया. 20 सूत्री अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर ने संबोधन के दौरान विधायक श्रीमती पांडेय को शादी की सालगिरह पर बुके देकर सम्मानित किया. बीडीओ सह अंचलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन के पूर्व छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. संचालन कर रहे आनंद रंजन झा ने कहा कि इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा. बताया कि ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे. वितरण के दौरान तीन सौ छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी दिलान हांसदा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास रोबोट सोरेन, मुखिया मनोरंजन कुमार महतो, मनोज कुमार यादव, समीउद्दीन अंसारी, मोफिल अंसारी, प्रफुल कुमार महतो के अलावे मनोज मरांडी, सुनील टुडू, सुमित कुमार, डेविड किस्कू, फ्रैंकलिन भीमसेन मरांडी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel