23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्ञानेश्वर ठाकुर के निधन पर गदाधर मिश्र स्मारक निधि में शोकसभा आयोजित

समाजसेवी व्यक्तित्व और संस्थागत योगदान को किया गया याद

पथरगामा के गांधीग्राम स्थित गदाधर मिश्र स्मारक निधि के कार्यकारी मंत्री ज्ञानेश्वर ठाकुर का 85 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन पर शुक्रवार को स्मारक निधि में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में संस्था के कर्मियों के साथ गांधीग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. इस दौरान स्व. ज्ञानेश्वर ठाकुर की तस्वीर पर फूल और खादी की माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोक संतप्त परिवार को धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना भी की गयी. वक्ताओं ने अपने संबोधन में स्व. ठाकुर के सामाजिक जीवन, गदाधर मिश्र स्मारक निधि के प्रति उनके समर्पण और उनके द्वारा किये गये योगदान को याद किया. कहा गया कि स्व. ज्ञानेश्वर ठाकुर ने संस्था के विकास और सामाजिक सेवा के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जिसे संस्था कभी नहीं भुला सकती. उनके निधन से संस्था और क्षेत्र में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार, ज्ञानेश्वर ठाकुर का निधन 17 दिसंबर 2025 को उनके पैतृक निवास ठाकुरगंगटी में हुआ. वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. शोकसभा में गदाधर मिश्र स्मारक निधि गांधीग्राम के कार्यकर्ता हलधर महतो, राघवेन्द्र सिन्हा, अनित कुमार ठाकुर के अलावा गणमान्य नागरिक अरविंद भगत, अमन, सोनू मुकेश, संजीव और शिवप्रिय समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel