पथरगामा प्रखंड के महेशलिट्टी पंचायत अंतर्गत कुमर्सी खेल मैदान में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आसपास शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आयोजन समिति ने पथरगामा सीओ को आवेदन दिया है. आयोजन समिति ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रतियोगिता आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब कुमर्सी के तत्वावधान में 21 और 22 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इस दौरान आसपास के गांवों समेत दूर-दराज से बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेलप्रेमी कुमर्सी खेल मैदान पहुंचेंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवेश मुर्मू, सचिव भीम मुर्मू और संयोजक बाबूलाल हेंब्रम ने कहा कि प्रतियोगिता स्थल के आसपास शराब की खुलेआम बिक्री होने से विवाद और मारपीट की घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जिससे खेल के आयोजन में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. उन्होंने सीओ से आग्रह किया कि प्रतियोगिता स्थल एवं आसपास शराब बेचने वालों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाये. समिति का कहना है कि इससे न केवल शांति व्यवस्था बनी रहेगी, बल्कि खिलाड़ी और दर्शक भी सुरक्षित माहौल में खेल का प्रदर्शन और आनंद ले सकेंगे. आवेदन में कुल 40 ग्रामीणों ने भी हस्ताक्षर किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

