10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DSP, क्राइम सेक्शन इंस्पेक्टर सहित चार को ट्रक ने उड़ाया, NH-30 पर भयंकर एक्सीडेंट, वाराणसी रेफर

Horrific Accident: बिहार के कैमूर जिले में एक पुलिस की गाड़ी और ट्रक के बीच भिडंत हो गई. इसमें 4 लोग घायल हो गए. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है और सभी घायलों का इलाज वाराणसी में चल रहा है.

Horrific Accident: कैमूर के मोहनिया में एनएच-30 पर पिपरा के पास सड़क दुर्घटना में डीएसपी की बोलेरो एक ट्रक से टकरा गयी. हादसे में डीएसपी गजेंद्र कुमार सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में डीएसपी के अलावा क्राइम सेक्शन इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बोलेरो चालक राजीव कुमार और करण कुमार शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

एक्सीडेंट का कारण

डीएसपी पटना से भभुआ लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बोलेरो एनएच-30 पर शुक्ल पिपरा स्थित लड्डू गोपाल ढाबा के समीप पहुंची, तभी पास के धर्मकांटा से एक ट्रक राॅन्ग साइड से मुख्य सड़क पर अचानक चढ़ गया. इसी दौरान ट्रक में डीएसपी की बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया.

दुर्घटना की सूचना तत्काल मोहनिया में प्रशासन को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया और सभी का इलाज शुरू किया गया. यहां प्राथमिक इलाज करने के बाद स्थिति गंभीर देख डीएसपी सहित सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

इनके साथ मोहनिया SHO आलोक कुमार को भी वाराणसी भेजा गया है. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है तथा फरार चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी

मोहनिया थाना के शुक्ल पिपरा के पास एनएच-30 पर डीएसपी सहित चार पुलिस कर्मी के दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसपी हरिमोहन शुक्ला, भभुआ डीएसपी, इंस्पेक्टर प्रियेश प्रियदर्शी समेत कई पुलिस अधिकारी मोहनिया अस्पताल पहुंचे. घायलों का स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से वाराणसी भेजा गया, जहां इलाज चल रहा है.

क्या बोले डॉक्टर

अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर डॉ विंध्याचल सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में डीएसपी सहित चार लोग घायल अवस्था में अस्पताल लाये गये थे. डीएसपी के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी है, जबकि इंस्पेक्टर राजेश कुमार की स्थिति भी गंभीर थी. सभी घायलों की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले SHO

इस संबंध में SHO आलोक कुमार ने बताया शुक्ल पिपरा के पास राॅन्ग साइड से आ रहा ट्रक से डीएसपी का वाहन टकराया गया, जिसमें डीएसपी सहित चार लोग घायल हो गये है. चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया है. ट्रक को जब्त कर आगे की करवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सावधान! बिहार के 15 जिलों में ऑरेंज और 23 जिलों में येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की कोल्ड डे की चेतावनी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel