मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के शोभापुर स्थित शिव मंदिर परिसर में जिला परिषद मद से पेभर ब्लॉक निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को मेहरमा दक्षिणी की जिला परिषद सदस्य ज्योति कुमारी ने किया. इस योजना की लागत ₹2 लाख है, जिसे जिला परिषद मद से स्वीकृत किया गया है. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में मंदिर परिसर की कीचड़ भरी स्थिति के कारण श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में काफी दिक्कत होती थी. पेभर ब्लॉक लग जाने से अब श्रद्धालुओं को आवाजाही में सहूलियत मिलेगी और मंदिर परिसर स्वच्छ एवं सुविधाजनक हो जाएगा. जिप सदस्य ज्योति कुमारी ने बताया कि चुनाव के दौरान ग्रामीणों द्वारा मंदिर परिसर में पेभर ब्लॉक लगाने की मांग की गयी थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल पर सुविधा उपलब्ध कराना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इससे न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की धार्मिक आस्था को भी मजबूती मिलेगी. शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो. परवेज आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद कुमार कर्ण, चंद्रशेखर ठाकुर, श्रीदेव गोस्वामी, कमलेश गोस्वामी, चंदन पंडित सहित कई ग्रामीण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

