पथरगामा प्रखंड अंतर्गत चंडीचक मोड़ से उदयपुरा गांव तक जाने वाली मुख्य पक्की सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है. सड़क की ऊपरी परतें उखड़ चुकी हैं और कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विगत साढ़े सात वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था, जो अब मरम्मत की स्थिति में पहुंच चुका है. सड़क में बिखरे चिप्स जहां वाहनों के टायर पंचर कर रहे हैं, वहीं ये चिप्स हवा में उड़कर राहगीरों को घायल भी कर रहे हैं. रात के समय बाइक सवारों को जर्जर सड़क के कारण दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है. यह सड़क केवल उदयपुरा ही नहीं, बल्कि योगीडीह, कुमर्सी, तरडीहा, मटिहानी और महेशलिट्टी जैसे गांवों से भी जुड़े लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. स्थानीय निवासी रिंकू कुमार, नरेंद्र भगत, प्रीतम कुमार, उत्तम और अशोक आदि ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की जल्द मरम्मती करायी जाये, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और आमजन को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

