गोड्डा के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के देवंधा गांव का रहने वाला एक युवक करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल का नाम चंदन कुमार साह बताया गया है. बताया जाता है कि चंदन के घर में रखे गैस सिलेंडर में पहले आग लगी, जिससे घर में बिजली का तार भी जल गया था. इसी आग को बुझाने के क्रम में ही बिजली के तार से जोरदार झटका लग गया. इसमें अचेत होकर गिर पड़ा. हालांकि परिजनों द्वारा घायल चंदन को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया. डॉक्टर ने बताया कि घायल युवक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. उसे देखरेख में रखा गया है. घटना की जानकारी के बाद घरवाले और रिश्तेदार भी सदर अस्पताल पहुंच गये. घायल के परिजनों ने बताया कि गैस सिलेंडर से आग लग गयी थी, उसी को बुझाने के क्रम में युवक बिजली के तार की चपेट में आ गया. इसमें युवक घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है