9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा मुक्त व बाल विवाह मुक्त अभियान को जन-जन तक पहुंचायें : पीडीजे

गोड्डा में ड्रग्स व बाल विवाह मुक्त भारत के लिए जागरूकता रैली आयोजित

झालसा, रांची के तत्वावधान में डालसा की ओर से सोमवार को नालसा (डॉन), बाल विवाह मुक्त भारत तथा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार, डीडीसी दीपक कुमार दुबे और परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली व्यवहार न्यायालय से निकलकर कारगिल चौक, सीएम एक्सीलेंस स्कूल, पुराना विकास भवन होते हुए शहीद स्मारक स्थल पर समाप्त हुई. सभा के दौरान आम लोगों को ड्रग्स मुक्त व बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने कहा कि जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य समाज और परिवार को नशा मुक्त तथा बाल विवाह मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है और इसे रोकने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है. नशे के आदि हो चुके युवाओं और तबाह हो चुके परिवारों की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराना चाहिए ताकि समय पर समाधान किया जा सके. परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि गोड्डा में बड़े शिक्षण संस्थानों के आसपास नशीले पदार्थ बिकते हैं. नशा मुक्ति के लिए बच्चों के शिक्षा पाठ्यक्रम में जागरूकता अभियान शामिल करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि नशा महिलाओं को अधिक प्रभावित करता है और उनके मानसिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. डीडीसी दीपक कुमार दुबे ने कहा कि नशे के कारण अपराध बढ़ रहे हैं. नशा मुक्ति और बाल विवाह के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है. उन्होंने यह भी बताया कि नशे के सेवन से तबाह हुए परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था भी की जाएगी. रैली में लोग हाथों में नशा विरोधी नारे लिखी तख्तियों के साथ आवाज बुलंद करते हुए आगे बढ़े. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार, सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, डीटीओ कंचन कुमारी भुदोलिया, सदर एसडीपीओ, पुलिस उपाधीक्षक, प्रशिक्षु डीएसपी, नगर थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थ, पैनल अधिवक्ता, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष व सदस्यगण, एलएडीसी, अधिकार मित्र आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel