ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के वास्ता पहाड़ स्थित विवाह भवन के बगल में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पंजराडीह गांव निवासी श्याम कुमार दास (50 वर्ष), पिता स्व. जलधर रविदास के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी राजन कुमार राम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. मृतक के पुत्र रवि कुमार, दीपक कुमार एवं भाई विनोद रविदास भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे श्याम कुमार साइकिल लेकर घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे. परिजनों द्वारा कई जगह खोजबीन की गयी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, घटना शराब के नशे में हुई. मृतक की साइकिल शराब की दुकान पर मिली. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पुत्र रवि कुमार ने लिखित आवेदन देकर कहा कि किसी पर कोई संदेह नहीं है, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया जाये. आवेदन के आधार पर पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. श्रीमद दास अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्री छोड़ गये हैं. इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर फैल गयी और ग्रामीण भी घटना स्थल पर इकट्ठा हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

