पथरगामा प्रखंड के लखनपहाड़ी गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन के चतुर्थ दिवस पर प्रभु राम और कृष्ण के जन्म का वर्णन किया गया. कथा व्यास ने त्रेतायुग में अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना करने वाले प्रभु राम और द्वापर युग में देवकी-वासुदेव के घर जन्म लेने वाले प्रभु कृष्ण की बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया. जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों के बीच चॉकलेट, मिठाई और खिलौनों का वितरण किया गया. अबीर-गुलाल और पुष्प वर्षा से वातावरण भक्तिमय हो उठा. कथा स्थल जय श्री राम और हरे कृष्ण के जयघोष से गूंज उठा. यजमान शोभाकांत झा व पत्नी रीता देवी सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बुजुर्ग श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

