संगठन सृजन कार्यक्रम में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने पर दिया जोर प्रतिनिधि, मेहरमा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन और कांग्रेस संगठन को नयी मजबूती देने के उद्देश्य से संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत मेहरमा स्थित सिन्हा विवाह भवन में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गयी. मौके पर वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, आइसीसी पर्यवेक्षक आरसी खुटिया, बीस सूत्री अध्यक्ष, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष तथा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे. पर्यवेक्षक ने कहा कि कांग्रेस को जिला स्तर पर मजबूत बनाने के लिए रायशुमारी जरूरी है. उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष वही बनेगा जो पार्टी की विचारधारा से गहराई से जुड़ा हो, कांग्रेस संगठन को मजबूती दे सके, कार्यकर्ताओं की हर बात समझ सके, उनके सुख-दुख में खड़ा रहे और उन्हें एक सूत्र में बांध कर रख सके. वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि हम राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे के प्रतिनिधि हैं. जिलाध्यक्ष का चयन कार्यकर्ताओं की सहमति और पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया संगठन और जमीनी स्तर से जुड़ी हुई है, जो संगठन को पूरी ताकत और निष्ठा के साथ चला सके. वहीं जिलाध्यक्ष बनाये जायेंगे. कार्यक्रम के दौरान संगठन के विस्तार पर भी ग्रामीण विकास मंत्री ने जोर दिया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद, अमित सिंह, अरविंद झा, अंजुलता देवी, मनकू कुमार, संजय यादव, निरंजन पासवान, अंकु कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

