लौहंडिया बाजार गांव में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर विजयादशमी के दिन पूजा समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेला में ग्रामीणों की खूब भीड़ जुटी. गांव के आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु मेले में पहुंचकर माता के मंदिर में प्रवेश कर मां का दर्शन किया. इस दौरान परिवार एवं क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. पूजा समिति सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण के समक्ष संथाली आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं ने जमकर आर्केस्ट्रा का आनंद लिया. आर्केस्ट्रा ने मेले को अत्यधिक आकर्षक बना दिया. समिति के सदस्यों द्वारा मेले की निगरानी की जा रही थी. मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार एवं ललमटिया पुलिस भी मेला के चारों तरफ घूम कर निगरानी कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

