14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 को सजेगा श्मशान काली का दरबार, वंदना वाजपेयी के भजन पर झूमेंगे श्रद्धालु

20 को मां श्मशान काली की पूजा-अर्चना के आयोजन को लेकर शनिवार की शाम समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता कमेटी सदस्य राजेश कुमार झा ने की. इस दौरान पूजा की तैयारियों और कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गयी.

गोड्डा. काली पूजा को लेकर मां के दरबार को सजाने और तैयारियों का कार्य आरंभ कर दिया गया है. 20 को मां श्मशान काली की पूजा-अर्चना के आयोजन को लेकर शनिवार की शाम समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता कमेटी सदस्य राजेश कुमार झा ने की. इस दौरान पूजा की तैयारियों और कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि काली पूजा के दिन शाम सात बजे से दिल्ली की भक्ति गीत कलाकार वंदना बाजपेयी द्वारा मधुर भजन का श्रवण क्षेत्र के श्रद्धालु करेंगे. पूजा-अर्चना के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. माता के मंदिर से लेकर मंदिर तक जाने वाले दो मार्गों को लगभग एक किमी तक रंग-बिरंगे लाइटों से भव्य रूप में सजाया जायेगा. इसके साथ ही खिचड़ी और अन्य प्रसाद भी श्रद्धालुओं में वितरित किए जायेंगे. कार्यक्रम में परमानंद साह, सुशील कुमार झा, अजित कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, प्रदीप कुमार माल, पंकज सिंह, श्याम सिंह, पिक्की झा, प्रफुल्ल कुमार मंडल उर्फ बच्चू, क्रांति कुमार गुप्ता, रमाकांत सिंह, सुबोध कुमार, प्रेम झा, सुभाष चंद्र झा, जीवन कुमार, पंडित उमाकांत झा, गोपाल झा, गजेंद्र झा, राजकुमार मंडल, अशोक कापरी, प्रमोद चौधरी, पवन कुमार झा, तपेश शाह, संजय शाह, पंकज कुमार साह, भवेश रजक, विकास शाह, श्रीकांत साह, जनार्दन साह, बिभीषण झा, प्रफुल्ल मंडल, सीताराम राउत, सुबोध मांझी, शिवेंद्र सिंह, अरविंद कुमार साह, संपूर्णानंद पाठक, राजकुमार साह, मनोज कुमार साह, गौरव कुमार और मनीष कुमार साह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel