बलबड्डा थाना क्षेत्र के बलबड्डा स्थित शराब दुकान के बगल के किराना दुकान से महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने गुप्त सूचना पर बलबड्डा पुलिस की मदद से लगभग 50 हजार रुपेय मूल्य का 220 बोतल बियर जब्त किया गया. वहीं दुकान के संचालक छंगुरी राम व उसकी पत्नी सोनी देवी पर मामला दर्ज करने के दौरान छंगुरी राम की पत्नी को जेल भेज दिया. एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देश पर गुरुवार को अपराधियों के घर पकड़ एवं अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम करने के आदेश प्राप्त हुआ. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि बलबड्डा स्थित शराब दुकान के बगल छंगुरी राम के किराना दुकान में अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री हो रही है. सूचना प्राप्त होने पर छंगुरी राम के दुकान में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान उक्त दुकान से किंग फिशर का 96 बोतल बियर, गॉड फादर का 96 कैन बियर, बैड मंकी का 16 बोतल बियर, हंटर कंपनी का 12 कैन बियर पकड़ा गया. वहीं शराब के साथ छंगुरी राम की पत्नी को पकड़ा गया. जब्त शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताया जाता है. इस मामले में बलबड्डा थाना में छंगुरी राम व उसकी पत्नी के उपर कांड संख्यां 38/25 के तहत मामला दर्ज कर छंगुरी राम की पत्नी को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी, एसआइ शिव कुमार, महिला एसआइ रोमा कुमारी व पुलिस बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

