पथरगामा थाना क्षेत्र के बोहा पंचायत अंतर्गत भलसुंधिया में बिजली करंट की चपेट में आने से मवेशी मर गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार भलसुंधिया निवासी अरुण ठाकुर के पिता हर दिन की तरह शुक्रवार को भैंस चराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र भलसुंधिया की ओर गये थे. इस दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र एवं पाइप फैक्ट्री के समीप ट्रांसफॉर्मर के नीचे 440 वोल्ट के तार से अर्थिंग में करंट प्रवाह हो रहा था. वहां घास चरने के क्रम में भैंस करंट की चपेट में आ गया. करंट लगते ही भैंस तड़पने लगी और उसकी मौत हो गयी. हालांकि पशुपालक ने करंट से छुड़ाने के लिए हरसंभव कोशिश किया, लेकिन छुड़ा नहीं सका. इस संबंध में बिजली विभाग के जेइ से पूछे जाने पर बताया गया कि मौत के कारणों की जांच-पड़ताल के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

