अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिवस के अवसर पर गोड्डा के मोतिया स्थित अदाणी पावर प्लांट परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसे जिले में अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर माना जा रहा है, जिसमें कुल 465 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. यह संग्रहित रक्त ज़रूरतमंदों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन अदाणी समूह के सीबीओ प्रसून चक्रवर्ती ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया. शिविर को सफल बनाने के लिए प्लांट परिसर में तीन अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान केंद्र स्थापित किये गये थे. सुबह 8 बजे से ही रक्तदाताओं की लंबी कतारें लग गयी थीं. महत्वपूर्ण बात यह रही कि अदाणी समूह के कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया, जिससे यह कार्यक्रम एक सामाजिक उत्सव का रूप ले सका. यह आयोजन डॉ. प्रीति अदाणी के नेतृत्व में अदाणी फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष गौतम अदाणी के जन्मदिवस पर आयोजित किया जाता है. इस अवसर पर प्रत्येक रक्तदाता को डॉ. प्रीति अदाणी के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाणपत्र, टोपी, टी-शर्ट, टिफिन बॉक्स एवं नाश्ते का पैकेट भेंट स्वरूप दिया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन अदाणी हेल्थकेयर टीम के मार्गदर्शन में हुआ. इसमें देवघर रेड क्रॉस सोसाइटी, विकासशील सेवा संस्थान, फसिया डंगाल ब्लड बैंक तथा सदर अस्पताल गोड्डा का सहयोग रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में 100 से अधिक डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, डेटा ऑपरेटरों एवं अदाणी कंपनियों के कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभायी. गोड्डा ब्लड बैंक के डॉ. आकाश, लैब टेक्नीशियन मिलन नाग, शाहिद सिद्दीकी और अबुल कलाम के साथ अदाणी पावर प्लांट के डॉ. धर्मेन्द्र चौधरी की भी इस शिविर में प्रमुख भूमिका रही. डॉ. चौधरी ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

