पथरगामा प्रखंड के अलग-अलग दो जगहों पर बुधवार को होने वाले श्रीमद् भागवत साप्ताहिक कथा को लेकर कलश कन्याओं की शोभा यात्रा निकाली गयी. जानकारी के अनुसार लतौना पंचायत अंतर्गत मंत्री मानव सेवा आश्रम केंद्र रजौन कला में श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ को लेकर बुधवार को 251 कलश कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा की अगुआई प्रखंड प्रमुख अवधेश साह ने किया. प्रधान कलश की पूजा पंडित रिंकू गोस्वामी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया, जहां यजमान के रूप में फूलचंद मांझी सपत्नीक जानकी देवी के साथ मौजूद थे. बिसाहा पोखर से कलश भर कर निकली कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालु राधे राधे की जय घोष करते चल रहे थे. इधर जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शीतल जल, शरबत, फल आदि की व्यवस्था की गयी थी, जिसका सेवन कलश कन्याओं ने किया. मंत्री मानव सेवा आश्रम केंद्र रजौन कला स्थित श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर कलश कन्याओं के पहुंचने के पश्चात पंडित रिंकू गोस्वामी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश को श्रीमद् भागवत कथा स्थल के चारों तरफ स्थापित किया गया. इस मौके पर संतोष रावत, बासुदेव मंडल, फुलेश्वर साह, चंद्रहास कुमार साह, मिथिलेश माझी, हिमांशु माझी, सीताराम माझी, पटेल ठाकुर पवन परिया, मंटू रावत, नंदन मंडल, कुंदन मंडल, जयंती माझी, सुनील मांझी समेत ग्रामीण मौजूद थे. उधर प्रखंड के घाट कुराबा पंचायत के शिव मंदिर परिसर स्थित तालाब से श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान कथा को लेकर 451 कलश कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में आचार्य फनी भूषण पाठक द्वारा प्रधान कलश की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ करायी गयी. इस दौरान यजमान के रूप में मुकेश चौधरी, प्रमोद सिंह अधिक लाल कुमार, श्रवण कुमार अपनी अपनी धर्म पत्नी के साथ प्रधान कलश की पूजा अर्चना की. वहीं कलश कन्याएं जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण के साथ काली मंदिर होते हुए श्रीमद् भागवत कथा स्थल पहुंची जहां आचार्य फनीभूषण पाठक के द्वारा विधि विधान पूर्वक कलश को कथा स्थल के चारों तरफ स्थापित किया गया. मौके पर आयोजन समिति समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है