12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वासखानी में निकली नशा मुक्ति प्रभात फेरी, छात्रों ने दिया जागरूकता का संदेश

मादक पदार्थों को ना कहें के नारों से गूंजा क्षेत्र, स्कूली बच्चों ने लिया संकल्प

झारखंड को नशा मुक्त राज्य बनाने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को विश्वासखानी पंचायत स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकालकर नशा विरोधी संदेश दिया. प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू होकर विश्वास खानी गांव तक निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने भाग लिया. हाथों में तख्तियां लिए बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ मादक पदार्थों को ना कहें और नशा मुक्त समाज की ओर बढ़ें जैसे नारों से पूरे क्षेत्र को जागरूकता का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में नशा के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की गयी. छात्रों को बताया गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह भविष्य को अंधकार में धकेलने वाला एक सामाजिक जहर है. सभी छात्रों और उपस्थित लोगों को नशा न करने का संकल्प भी दिलाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल जब्बार, सहायक शिक्षक राजेंद्र दास, प्रशांत सिंह, जहांगीर आलम, मुख्तार दिलीप पंडित, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनूप लाल सिंह तथा समाजसेवी विवेकानंद भगत सहित अन्य लोग मौजूद रहे. प्रभात फेरी एवं जागरूकता अभियान को ग्रामीणों ने सराहा और कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित होती है और नशे के खिलाफ समाज में चेतना आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel