वर्षों से लंबित हनवारा थाना भवन निर्माण की मांग को लेकर अब क्षेत्र के ग्रामीणों ने बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा और क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना भवन का निर्माण अत्यंत आवश्यक है. गौरतलब है कि 22 दिसंबर 2024 को हनवारा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया था, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए थे. उस समय महागामा सीओ ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही सरकारी स्तर पर भूमि चिह्नित कर भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई. ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता साईन आलम ने घोषणा की है कि 10 सितंबर 2025, पूर्वाह्न 2:00 बजे से मिल्की चौक पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा. उनका दावा है कि इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में ग्रामीण भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक लिखित आदेश नहीं जारी होता और भूमि चिन्हित नहीं होती, तब तक धरना और अनशन जारी रहेगा. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन केवल आश्वासन देकर मामले को टालता रहा है, लेकिन इस बार यदि मांगों की अनदेखी हुई, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है. लोगों ने चेतावनी दी है कि वे अब सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे और अपनी जायज़ मांगों को पूरा करवाकर ही मानेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

