राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के कुशविल्ला में दो बाइक सवारों की भिडंत में नशे में धुत्त बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार की पहचान मानवेल टुडू के रूप में की गयी है. घायल पिपरजोरिया गांव का रहने वाला बताया जाता है. बाइक सवार की भिडंत राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के ही भदरिया गांव निवासी ओमदेव पंडित से हो गयी. ओमदेव पंडित कुशविल्ला होकर भदरिया गांव जा रहा था. बाइक के पीछे मां रेशमी देवी भी सवार थीं. तभी सामने से आ रहे घायल सवार से भिडंत हो गयी. घायल ओमदेव पंडित को भी कुशविल्ला से इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया. दोनों का उपचार गोड्डा में ही किया गया है. घायल मानवेल को 108 एंबुलेंस से लाया गया था. यहां प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है. यह हादसा नशे में धुत्त होकर बाइक चलाने के कारण ही हुआ है. हालांकि इसमें दोनों पक्ष की जान बाल-बाल बच गयी है. पुलिस ने परिजनों को इस बाबत सूचित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है