आपसी समन्वय में स्थापित कर शैक्षणिक विकास व गतिविधियों को बढ़ायें प्रतिनिधि, गोड्डा जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स एवं मॉडल स्कूल गोड्डा में यह संगोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता डीसी अंजली यादव ने की. डीसी ने कहा कि शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके अंदर विश्वास जगाना है, ताकि वे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें. उन्होंने कहा कि इसमें अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी सक्रिय रूप से योगदान देना होगा, उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, साफ-सफाई, स्वच्छता और अनुशासन का ज्ञान भी देना आवश्यक है. संगोष्ठी में विद्यालय के प्रधान ने कहा कि हर विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करना चाहिए, ताकि बच्चे अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकें. बच्चों के सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षकों और अभिभावकों को आपसी सहयोग के साथ शैक्षणिक विकास और गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर सभी विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

