जय नारायण प्लस टू विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल ने की. इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था स्थापित करने हेतु छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से संवाद स्थापित करना और उनकी राय प्राप्त करना था. बैठक में प्रधानाध्यापक खालिद तमीज ने विद्यालय की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति और प्रगति के बारे में अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभायें और नियमित रूप से उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करें. गोष्ठी के दौरान यह भी चर्चा हुई कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर किस प्रकार बच्चों की शिक्षा में सुधार ला सकते हैं. प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों के सुझावों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया. बैठक में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति, स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखने, खेल मैदान का समतलीकरण कराने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, शिक्षक की कमी दूर करने तथा समय-समय पर बच्चों और अभिभावकों के बीच संगोष्ठी आयोजित करने पर विशेष बल दिया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष फंटूश शर्मा, शिक्षक संजय सक्सेना, रेणु झा सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

