12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली में मिट्टी के दीयों से रोशन हो रही उम्मीदें

चाइनीज झालरों के बीच कुम्हारों की परंपरा को जिंदा रखने की जद्दोजहद

बदलते वक्त के साथ त्योहारों को मनाने की परंपरा में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. दीपावली, जो रोशनी और रिश्तों का त्योहार माना जाता है, अब बाजार की चकाचौंध के बीच भी परंपराओं को बचाये रखने की कोशिशों का प्रतीक बन गया है. पोड़ैयाहाट के शांति नगर और बरमसिया पंडित टोला में इन दिनों चाक पर घूमते पहिए, मिट्टी से सने हाथ और दीये बनाते चेहरे यह संदेश दे रहे हैं कि दीपावली अब भी मिट्टी के दीयों के बिना अधूरी है. कुम्हार सीताराम पंडित और उनका परिवार इन दिनों दिन-रात मेहनत कर दीये बनाने में जुटा हुआ है. वे सुबह से लेकर देर शाम तक चाक चलाकर रोज़ 1000 से 1200 दीये बनाते हैं, जिनकी कीमत प्रति दीया एक रुपये है. वह बताते हैं कि यह हमारे पूर्वजों से मिली विरासत है. बस पेट पालने भर की कमाई हो जाती है, पर इस कला को जिंदा रखना हमारा फर्ज है.

बाजार में घटती मांग, चाइनीज झालरों का बढ़ता प्रभाव

सीताराम पंडित की तरह कई कुम्हारों का कहना है कि आज के दौर में मिट्टी, जलावन और बाजार तीनों की भारी किल्लत है. ऊपर से चाइनीज झालरों की भरमार ने मिट्टी के दीयों की मांग को और घटा दिया है. पहले जहां लोग घर-घर दीयों से दीपावली सजाते थे, अब रंग-बिरंगी बिजली की झालरें उनकी जगह ले चुकी हैं. दीये नहीं बिकने से कुम्हारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. अगर सरकार या समाज इन्हें उपयुक्त बाजार और मंच दे, तो न केवल इनकी रोजगार में वृद्धि होगी बल्कि प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक कचरे से भी राहत मिलेगी. लोक मान्यता है कि दीपावली पर जलने वाले दीयों की लौ से वातावरण में मौजूद कई हानिकारक कीट-पतंगे नष्ट हो जाते हैं. इससे न केवल वातावरण शुद्ध होता है बल्कि सांस्कृतिक परंपराएं भी जीवित रहती हैं. दीपावली की रौशनी के पीछे कुम्हारों की यह मेहनत न केवल हुनर की पहचान है, बल्कि परंपरा और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel