पथरगामा थाना पुलिस को वाहन चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने न केवल चोरी गयी तीन वाहनों को बरामद किया, बल्कि वाहन चोरी गिरोह से जुड़े चार शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पथरगामा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी और थाना प्रभारी मनोहर कुमार के साथ इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पथरगामा बाजार स्थित एक गैराज से एक मारुति स्विफ्ट कार की चोरी हुई थी, जिसके संबंध में थाना में कांड संख्या 150/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस लगातार वाहन की तलाश में थी. इसी क्रम में तेलनी मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान महागामा की ओर से आ रही एक सिल्वर रंग की मारुति कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन को मोड़कर भागने लगा. पीछे आ रही एक अन्य कार ने भी भागने की कोशिश की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों वाहनों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. जब जब्त वाहनों की जांच की गयी तो पता चला कि ये वाहन चोरी के हैं और इन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाये गये हैं. पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने स्वीकार किया कि वे चोरी के वाहन लेकर जा रहे थे. इस आधार पर थाना में कांड संख्या 161/25 दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में पथरगामा बारकोप निवासी प्रीतम कुमार (जिसके विरुद्ध पथरगामा थाना में पूर्व से चार मामले दर्ज हैं), साहेबगंज जिले के चानन निवासी विक्रम कुमार दास (जिस पर बोआरीजोर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है), ठाकुरगंगटी प्रखंड के बभनिया गांव निवासी लक्ष्मण मडैया (जिस पर महागामा एवं ठाकुरगंगटी थाना में एक-एक मामला दर्ज है) और भागलपुर के माधुरी सिवानपुर निवासी तेतर कुमार दास शामिल हैं. बरामद वाहनों में कार संख्या बीआर06बीएच 7339, डब्लूबी 20 एच 3481 तथा एक बाइक बीआर11एडी 9466 शामिल है. इन वाहनों का रंग बदला गया था और गलत रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर उपयोग किया जा रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और लगातार छापेमारी अभियान का परिणाम है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी मनोहर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक गौरव कुमार यादव, भरत यादव और पथरगामा थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे. एसडीपीओ ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

