22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, चारों ओर छाया उल्लास का माहौल

राखियों, मिठाइयों और उपहारों की खरीदारी में जुटीं बहनें, दुकानों पर दिखी रौनक

भाई-बहन के प्रेम और अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व गुरुवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. पर्व की पूर्व संध्या पर गोड्डा सहित विभिन्न बाजारों में भारी भीड़ और उत्साह देखा गया. खासकर बहनों में इस पावन अवसर को लेकर विशेष उत्साह है. राखी, मिठाइयों और उपहारों की खरीदारी में बहनें दिनभर व्यस्त रहीं. बाजार में इस बार आकर्षक और डिज़ाइनर राखियों की भरमार रही. बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां, लाइट युक्त राखियां और पारंपरिक धागों की भी भारी मांग रही.

कपड़ा, मिठाई और ज्वेलरी दुकानों पर जमकर हुई खरीदारी

रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए गोड्डा मेन बाजार की कपड़ा, मिठाई और ज्वेलरी की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाएं फैंसी साड़ियों, सूट और आभूषणों की खरीदारी में जुटी रहीं. मिठाई की दुकानों पर देशी मिठाइयों की बिक्री चरम पर रही, जहां ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गयी. बाजार में राखियों की अस्थायी दुकानों के साथ-साथ स्थायी प्रतिष्ठानों पर भी ग्राहकों की निरंतर आवाजाही बनी रही. पूरे बाजार क्षेत्र में त्योहार की चहल-पहल और रक्षाबंधन की खुशबू से माहौल उत्सवमय हो गया है. ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कान नजर आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel