गोड्डा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बुधवार को बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर एसआई प्रेम मोहन झा एवं एसआई अशोक कुमार ने आम लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए सीधा संवाद स्थापित किया. एसआई प्रेम मोहन झा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब, तंबाकू व अन्य मादक पदार्थों से दूर रहना ही बेहतर जीवन की कुंजी है. नशा न केवल शरीर को बर्बाद करता है, बल्कि मानसिक स्थिति को भी बिगाड़ देता है. यह परिवार में तनाव, धन की बर्बादी और सामाजिक विघटन का कारण बनता है. उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति समाज और परिवार दोनों के लिए बोझ बन जाता है. हमें खुद भी इससे बचना चाहिए और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए. वहीं एसआइ अशोक कुमार ने कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर खतरा है. कई परिवार नशे की वजह से उजड़ चुके हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से मैं नशा नहीं करूंगा और दूसरों को भी नशा करने से रोकूंगा का संकल्प दिलवाया. अभियान के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और पुलिस की इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

