रक्षाबंधन पर्व नजदीक आते ही हनवारा बाजार में रौनक बढ़ गयी है. बहनें अपने भाइयों की कलाई को सजाने के लिए रंग-बिरंगी राखियों की खरीदारी में जुटी हुई है. बाजारों में राखियों की दुकानें सज चुकी हैं और 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राखियां बिक रही है. चमकदार राखियों के साथ आभूषण की दुकानों पर चांदी और सोने की राखियां भी उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीदने को लेकर बहनों में विशेष रुचि देखी जा रही है. राखियों की विविधता और डिजाइनों ने इस बार बाजार को और भी आकर्षक बना दिया है. जो बहनें अपने भाइयों से दूर हैं, वे डाक सेवा के माध्यम से राखियां भेजने का काम कर रही हैं. राखी खरीद रही एक बहन ने बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार है. इस दिन बहनें भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई जीवनभर उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं. हनवारा बाजार में इस बार रक्षाबंधन को लेकर जोश और भावनात्मक उत्साह साफ तौर पर देखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

