10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुदड़ी हाट में दिन भर नहीं खुलीं दुकानें, सीटी मैनेजर पर फूटा दुकानकारों का गुस्सा

नगर परिषद से आवंटित शेड में 10 साल से दुकान लगा रहे हैं दुकानदार, लगाया मनमानी का आरोप

गोड्डा शहर के गुदड़ी हाट के करीब डेढ़ सौ दुकानदारों ने नगर परिषद की ओर से की गयी कार्रवाई के खिलाफ दिन भर अपनी दुकानों को बंद रखा. सब्जी बाजार के अंदर बनाये गये शेड वाले दुकानों को खाली करने एवं उस पर लगे सुरक्षा के लिए बांस के टाट को सिटी मैनेजर द्वारा बल पूर्वक हटाये जाने का विरोध करते हुए दुकानदारों ने जमकर नारेबाजी की और दुकानों को अनिश्चितकालीन बंद करने का ऐलान किया है.

क्या है मामला

गुदड़ी हाट का दो वर्षों बाद टेंडर हुआ है. टेंडर लेने वाले ठेकेदार दुकानदारों से राशि की वसूली कर रहे हैं. गुदड़ी हाट के अंदर करीब सौ से ज्यादा दुकानें हैं, जिसे शेड के रूप में बनाया गया है. इन दुकानों में दरवाजा नहीं है, जिसे संबंधित दुकानदार अपने सब्जी फल एवं अन्य सामग्री की सुरक्षा को लेकर बांस की टाटी व पॉलीथिन आदि का दरवाजा बनाकर बंद रखते हैं. दुकान का शेड 2019-20 में नगर परिषद द्वारा करीब 70 लाख की राशि से दो संवेदकों के माध्यम से तैयार कराया गया था. शेड बन जाने के बाद जिस दुकानदार का जहां पोजिशन था, उसे आवंटित कर दिया गया. दुकान के आवंटन के दौरान किसी भी प्रकार का लिखित पेपर नहीं दिया गया था. मगर चार-पांच वर्ष बाद एक बार पुन: दुकान को लेकर नगर परिषद के सीटी मैनेजर द्वारा दुकान से टटिया व अन्य सामग्री हटाये जाने की कार्रवाई शुरू किये जाने के बाद मामला गर्म हाे गया.

बंद रखीं दुकानें, पदाधिकारी को सौंपा आवेदन

मामले को लेकर सभी दुकानदारों ने रोष व्यक्त करते हुए दुकानों को बंद किया. साथ ही हंगामा करते हुए कहा कि सीटी मैनेजर द्वारा उनके दुकानों के टाट को तोड़कर बल पूर्वक हटाने का काम किया गया है. चार-पांच वर्षों से नगर परिषद की ओर से उन्हें शेड देकर दुकान संचालित करने का अधिकार दिया गया है. दुकानदारों का कहना है कि उनके द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी काे आवेदन देकर इस परेशानी से मुक्त किये जाने की मांग की है.

मंत्री संजय प्रसाद यादव तक पहुंचा मामला

दुकानदारों ने मामले की शिकायत मंत्री सह विधायक संजय प्रसाद यादव से करते हुए सिटी मेनेजर की मनमानी पर अविलंब अंकुश लगाने की मांग की है. मामले पर मंत्री श्री यादव ने प्रतिनिधि के रूप में रजनीश भारती को दुकानदारों के साथ पदाधिकारी के बीच आवश्यक संवाद कर मामले के समाधान किये जाने पर बल दिया.‘दुकानदारों की ओर से आवश्यक आवेदन प्राप्त हुआ है. किसी भी दुकानदार को दुकान हटाने को नहीं कहा गया है. आवेदन के आलोक में उनके लिए पहल की जा रही है. दुकानदारों के साथ न्याय किया जायेगा.

-आशीष कुमार, नगर प्रशासक, नगर परिषदB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel