पोड़ैयाहाट के धेनुकट्टा गांव की रहने वाली विवाहिता बीबी रूखसार की बाइक से गिरकर मौत हो गयी. घटना दिन के तकरीबन 11 बजे की बतायी जाती है. मृतका रूखसार अपने पिता के साथ परिवार न्यायालय में चल रहे एक मामले में कोर्ट आ रही थी. बीबी रूखसार का मायके में पति के साथ अनबन चल रहा था. पति ने छोड़ दिया गया था. उसी मामले में बीबी रूखसार ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था. इसमें वह पिता के साथ आ रही थी. गिरने के बाद वह बेहोश हो गयी. पिता ने दूसरे वाहन से पुत्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन चिकित्सक मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों को भी इसकी सूचना दी गयी. पिता ने यह भी बताया कि लाने के दौरान किसी वाहन के द्वारा तेजी से काटा गया, जिसके बाद बाइक अनियंत्रित हो गया. इसके बाद पुत्री गिर गयी. घटना के बाद विवाहिता की मां का रो-रोकर बुरा हाल था. पिता ने शव को बगैर पोस्टमॉर्टम क ही पोडैयाहाट धेनुकट्टा ले गये. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी. नगर थाना के एएसआइ लखन राम ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले को देखा. परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है