गोड्डा कॉलेज में लगातार 41 वर्षों तक छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा देने वाले गणित विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. मृत्युंजय कुमार दुबे को शुक्रवार को कॉलेज परिसर में आयोजित विदाई समारोह में सम्मानित किया गया. प्रो. दुबे ने 1976 से 1978 तक गोड्डा कॉलेज में अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और भागलपुर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद 1983 में गोड्डा कॉलेज में प्राध्यापक के रूप में जुड़ गये. प्रो. दुबे को न केवल गणित के उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में जाना जाता है, बल्कि उन्होंने इग्नू सह-कोऑर्डिनेटर, वित्त पदाधिकारी, खेल पदाधिकारी और एक प्रभावशाली अकादमिक मैनेजमेंट पर्सन के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं. वे गणित के एकमात्र प्रोफेसर होने के बावजूद नियमित कक्षाओं का संचालन कर कॉलेज में कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहे. विदाई समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रो. दुबे के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की. प्रो. दुबे ने सहकर्मियों और शिक्षकों के सहयोगात्मक रवैये का स्मरण करते हुए अपने बीते वर्षों को याद किया और छात्रों से कॉलेज की प्रतिष्ठा बनाये रखने व उत्कृष्ट अध्ययन पर जोर दिया. समारोह में प्रभारी प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश साह, डॉ. बलभद्र प्रसाद सिंह, डॉ. सैमुअल जॉर्ज, प्रो. पंकज मुर्मू, डॉ. सुजन कुमार, प्रो. श्रेया संगम, शिकारीपाड़ा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुबोध कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. मंच संचालन बॉटनी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सच्ची स्नेहा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

