पथरगामा प्रखंड के शक्तिपीठ चिहारो पहाड़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार की देर शाम ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चैती दुर्गा पूजा को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान निर्णय लेते हुए पूर्व के जन कल्याण चैती दुर्गा पूजा समिति, तुलसीकित्ता को भंग करते हुए नयी पूजा समिति का गठन किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से संतोष कुमार महतो को चैती दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. उपाध्यक्ष सिकंदर यादव को बनाया गया. वहीं सचिव श्यामलाल यादव को मनोनीत किया गया. महासचिव विकास यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, उप कोषाध्यक्ष सुशील भगत, उपसचिव आनंद बिहारी को बनाया गया, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रतन महतो, विनोद तिवारी, बंटी कुमार यादव, बलराम कुमार, प्रभात शील, आशीष गुप्ता, संजीव कुमार यादव, जोगेंद्र यादव, रवि झा, मोनू यादव, वकील तत्वा, उमेश तत्वा, प्रदीप तत्वा, रंगलाल यादव, पूरन यादव, कुंदन यादव का चयन किया गया. गठित पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी चिहारो पहाड़ के चैती दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा. बताया गया कि चैती दुर्गा पूजा को लेकर शीघ्र मंदिर की साफ सफाई के साथ-साथ रंग रोगन का कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है