प्रतिनिधि,गोड्डा चार मांगों पर सहमति बनने के बाद सफाईकर्मियों की हडताल सातवें दिन समाप्त हो गयी. शनिवार को दोनों पक्ष के बीच वार्ता हुई. जिसमें दोनों पक्ष के द्वारा मांगों को लेकर सहमति बनायी गयी. अशोक स्तंभ पर धरना पर बैठे कर्मियों को बुलाकर नगर प्रशासक ने मिठाई आदि खिलाकर हड़ताल तोड़े जाने पर स्वागत किया. अध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर समेत सफाईकर्मियों को काम पर लौटने का आग्रह किया गया. वार्ता के दौरान बताया गया कि नगर परिषद के आंतरिक स्रोत से वेतन वृद्धि और भी कर दी जायेगी. फिलहाल 400 रुपये प्रति दिन के हिसाब से वेतन दिया जायेगा. हड़ताल की अवधि के दौरान किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी. प्रशासक आशीष कुमार के द्वारा कर्मियों को शनिवार को ही काम पर लौटने को कहा. कहा कि साफ-सफाई में नगर परिषद के कर्मियों का अहम योगदान है. रविवार से महागामा व गोड्डा में सफाई कार्य शुरू हो जायेगा. मौके पर दीपक मेहतर, मुन्नी, पप्पू रमाणी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है