14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंगटी को मिली डिग्री कॉलेज की सौगात

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रखी 39.21 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन की आधारशिला

झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने गुरुवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत ग्राम खरखोदिया में दो महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. पहली योजना के तहत गंगा नगर नहर योजना के अंतर्गत अदद ब्रिज निर्माण एवं गैप भाग का ब्रिक लाइनिंग कार्य किया जाएगा, जिसकी प्राक्कलित राशि 2.41 करोड़ रुपये है. वहीं दूसरी योजना के तहत रुंजी पंचायत स्थित भूमफोड़ नाथ महादेव शिव मंदिर परिसर में डिग्री कॉलेज के भवन का निर्माण किया जाएगा. यह भवन 1.40 लाख वर्गफूट क्षेत्रफल में 39.21 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. मंत्री ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की.

क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम

मौके पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि मैंने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि जब तक डिग्री कॉलेज की नींव नहीं रखी जाएगी, तब तक इस परिसर में कदम नहीं रखूंगी. आज वह वादा पूरा हुआ. उन्होंने पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधियों पर विकास के नाम पर छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ठाकुरगंगटी जैसे सुदूरवर्ती इलाकों को लंबे समय तक नजरअंदाज किया गया. अब यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी इसी परिसर में उपलब्ध करायी जाएंगी. राज्य के मुख्यमंत्री से इस संबंध में बातचीत चल रही है. मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी तरह की बिचौलिया संस्कृति नहीं चलेगी और यदि कोई व्यवधान उत्पन्न करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सरकार की विकास योजनाएं भी गिनायीं

मंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं, जिनमें सड़कों का जाल बिछाया गया, भौरा बराज परियोजना को दुरुस्त किया गया, पेंशन योजना, 24 घंटे बिजली, किसान योजना और मइया सम्मान योजना का लाभ आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो कास्टिंग हुई है, आगे और भी विकास होना है ताकि यह विधानसभा राज्य स्तर पर पहचान बनायें. इस मौके पर महागामा एसडीओ आलोक बरन केसरी, सीओ मदन मोहली, बीडीओ विजय कुमार मंडल, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, संवेदक आरएस अग्रवाल सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने दीपिका पांडेय सिंह ज़िंदाबाद के नारे लगाकर अपना समर्थन और उत्साह जाहिर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel