पथरगामा. ब्लॉक मोड़ के पास गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर मंगलवार को बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. 45 वर्षीय संजय चौधरी, बरारी निवासी घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही स्टार बस ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में उनका बायां हाथ बस के पहिये की चपेट में आ गया. वह सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की. घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचाया. चालक बस लेकर फरार हो गया. खबर लिखे जाने तक संजय चौधरी का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

