25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल बाइक सवार की मौत

सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी गांव सड़क दुघर्टना, डेढ़ साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी गांव में बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल गौतम कुमार साह की इलाज के दौरान मौत हो गयी. गौतम साह धमनी से पथरगामा जा रहा था. उनके साथ उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी व डेढ़ साल की बच्ची थी. गौतम को सिर में काफी चोट आयी थी. साथ में पत्नी प्रियंका भी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. प्रियंका व बच्ची को तो बचा लिया गया, लेकिन गौतम की जान नहीं बचायी जा सकी. शनिवार को ही बेहतर उपचार के लिए गौतम को रेफर किया गया था. ले जाने के दौरान ही गौतम की जान चली गयी. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम है. पिता के मौत के बाद डेढ़ साल की बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया. इस मामले को लेकर अब तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. इसका कारण कि पीड़ित पक्ष का फर्द बयान सुंदरपहाड़ी थाना नहीं पहुंचा है. ज्ञात हो कि शनिवार को दोपहर में सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस की मदद से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया था और प्राथमिक उपचार कराया गया था.

बालू कारोबारियों के हौसले बुलंद

मालूम हो कि जिले में बालू कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. नियमों को ताक पर रखकर बालू की ढुलाई की जाती है. अवैध बालू की ढुलाई में तेजी से ट्रैक्टर आदि हांकने के क्रम में कई वाहन चालक इन वाहनों के चपेट में आ जाते है. गोड्डा-सुंदपहाड़ी मार्ग पर इस प्रकार के कई हादसे हुए हैं, जिसमें कई लोगों की जान गयी है. बसंतराय में भी इस प्रकार के कई हादसे हुए हैं. बालू कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा चौक पर तीन मीडिया कर्मियों को भी वीडियो बनाने से रोक दिया और मारपीट की. हालांकि मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel