भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए पूर्व निर्धारित तिथि पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर प्रखंड मुख्यालय, मेहरमा में संपन्न हुआ. शिविर में सीडीपीओ पूनम कुमारी, सुपरवाइजर बेबी हेंब्रम एवं रीना गुप्ता द्वारा 100 से अधिक दिव्यांग और वृद्धजन का फॉर्म भरवाया गया. सीडीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि जिला से आये प्रतिनिधि अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में उन दिव्यांगों को चिह्नित किया गया, जिनकी दिव्यांगता 40% से अधिक है. साथ ही, 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को भी सूचीबद्ध किया गया है. इन सभी पात्र लाभुकों को एएलआईएमसीओ के माध्यम से उनकी आवश्यकता अनुसार सहायता उपकरण प्रदान किए जाएंगे. सीडीपीओ ने स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों ने फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न नहीं किये हैं, वे इस योजना से वंचित रह सकते हैं. इसलिए सभी से अनुरोध किया गया कि वे दस्तावेज समय पर जमा करें, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

