गोड्डा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने मां शारदे क्रिकेट क्लब को 23 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की टीम सिर्फ 110 रन पर ऑल आउट हो गयी. शिवम प्रजापति ने सर्वाधिक 28 रन एवं शिवांश आनंद ने 24 रनों की पारी खेली. सत्यम सिंह ने पांच विकेट प्राप्त किया. जवाब में कठौन की टीम सिर्फ 87 रनों पर ऑल आउट हो गयी. राहुल दत्ता ने सर्वाधिक 22 रन की पारी खेली. संतोष सिंह ने 4 एवं ऋषिकांत ने तीन विकेट प्राप्त किया. विजेता टीम को अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव ने ट्रॉफी प्रदान किया और उपविजेता टीम को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले इतना अवसर खिलाड़ियों को नहीं मिलता था. अभी काफी अच्छा प्लेटफॉर्म जिला क्रिकेट संघ उपलब्ध करा रही है. मैन ऑफ द मैच का खिताब संतोष सिंह, मैन ऑफ द सीरीज वैभव यादव, बेस्ट बैट्समैन वैभव यादव, बेस्ट बॉलर सत्यम सिंह, बेस्ट फील्डर पीयूष कुमार को दिया गया. वहीं मंच संचालन मोहम्मद किरमान अंसारी द्वारा किया गया. इस अवसर पर संजीव कुमार, मुकेश मंडल, अमित सिंह, अवधेश कुमार, बीरेंद्र मंडल, अंजन, दिव्यप्रकाश, प्रभु, तौसीफ सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है