बलबड्डा थाना क्षेत्र के खिरौंधी गांव में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य ज्योतिष हरिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. शनिवार की रात डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसकी सूचना ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को दी गयी. मंत्री ने तुरंत बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी से बात कर दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी रविवार सुबह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान उत्तरी जिप सदस्य ज्योति कुमारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आज़ाद, संजय दास, मो. परवेज अख्तर, मो. फैयाज, निर्मल कुमार, नीलकमल सिन्हा सहित कई लोग मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कदम उठाये जाएंगे. घटना से गांव में तनावपूर्ण शांति का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

