नगर थाना क्षेत्र में अंतर्गत पथरा हाट की घटना, छानबीन शुरू खाली घर देख कर अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा हाट के पास एक व्यक्ति के घर में शुक्रवार देर शाम चोरी की वारदात हुई है. चोरी राजेंद्र साह के घर में हुई है. चोरों ने सोने के जेवरात, नकदी समेत लाखों के सामान कीचोरी कर ली है. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. परिवार के लोग पथरा हटिया गये थे . जब वो लोग वापस लौटे तो घर का दृश्य देखकर दंग रह गये. घर के दरवाजे के ताले टूटे दिखे और घर के सभी कीमती सामान गायब थे . पीड़ित राजेंद्र साह ने बताया की उनके घर से करीब डेढ़ लाख के सोने की जेवरात , 50 हजार रुपये नकद और कीमती सामान पर चोरों ने चोरी कर ली है. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को भी दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की . पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है की ये चोरी किसी गांव के या आसपास के ही युवकों के द्वारा की गयी है. क्योंकि वो लोग ताक लगाये बैठे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

