पथरगामा प्रखंड के चिहारो पहाड़ स्थित श्रीश्री 108 सीताराम लक्ष्मण सहित हनुमान जी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 30 मार्च से शुरू होगा. जानकारी देते हुए पंडित रविकांत मिश्रा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रामनवमी छह अप्रैल को संपन्न होगा. बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर जारी है. श्री मिश्रा ने बताया कि इसके पूर्व न्यायाधीश शनिदेव, सिद्धीविनायक गणेश, मृत्युंजय महादेव, नर्मदेश्वर शिवलिंग, नंदी, माता पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न किया जा चुका है. बताया गया कि माता चिहारो सहित सभी प्रतिष्ठित देवी-देवताओं का नित्य पूजन, भोग, आरती सुचारू रूप से पंडित रविकांत मिश्रा द्वारा संचालित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है