मधुबनी. दिन प्रतिदिन ठंड बढ़ती जा रही है. शनिवार की ठंड ने बीते 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ा तो 28 दिसंबर का दिन 27 दिसंबर से भी अधिक ठंडा रहा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 28 दिसंबर को तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 7.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले एक सप्ताह से लगातार ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बनी हुई है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कनकनी बढ़ गयी है. ठंड से सड़कों पर वीरानी छायी है. बाजार में भी ग्राहकों की कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग ने पूरे बिहार के लिए कोल्ड वेव और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुहासे के कारण की ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 31 दिसंबर तक तापमान में गिरावट रहने आने की संभावना है. हवा में नमी की मात्रा अधिक रहने तथा लगातार पछिवा हवा चलने के कारण ठंड बढ़ सकती है. कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है. सुबह के समय मध्यम स्तर कुहासा छाए रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के दौरान अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. संकोहरे की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

