29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव को लगाया गया उबटन, विवाह गीतों से गूंजे शिवालय

महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी, मंदिरों में दिखने लगा उत्सवी नजारा

महाशिवरात्रि को लेकर शहर के शिवपुर स्थित बाबा रत्नेश्वरनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. बाबा रत्नेश्वर की बारात आज निकलेगी. महादेव व मां पार्वती को उबटन लगाया गया है. स्थानीय मंदिर के पुरोहित परिवार के साथ-साथ आसपास की महिलाओं ने कांसा भुंजायी कर बाबा को लगाया है. इस दौरान महिलाओं ने कांसा भुंजते हुए परंपरागत तरीके से गीत गाकर भगवान की पूजा-अर्चना की. शाम को कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. उबटन व कांसा भुंजायी संजना भारती द्वारा की गयी. इस दौरान शालिनी भारती, सिंधु देवी, पदमा देवी, शोभा देवी, शंकरी देवी, उषा मिश्रा, वंदना देवी, अंजना देवी, सोनी कुमारी, नीलू देवी, रीता देवी, बोबी देवी, उषा देवी, संगीता देवी, गुड़िया देवी, पूनम देवी, बेबी देवी, कल्याणी देवी, बेबी चौधरी, प्रेमा देवी शामिल थीं.

आज निकलेगी बारात, भूत-प्रेत के साथ रथ पर होगी पुष्प वर्षा

शिवरात्रि के दौरान बाबा रत्नेश्वर की बारात शाम सात बजे मंदिर परिसर से निकाली जायेगी. इस क्रम में बाबा की बारात मंदिर से निकलकर शहर का भ्रमण करते हुए रात के करीब 12 बजे मंदिर पहुंचेगी, जहां बाबा का विवाह शुरू होगा. इस दौरान बारात का स्वागत पूड़ी व बुंदिया महाप्रसाद के रूप में किया जायेगा. बारात में प्रयाग राज से आये अघौड़ी टीम शिव बारात में तांडव करेंगे और साथ ही पांच मुख वाली काली माता, बजरंग बली के साथ भूत-प्रेत व बड़ी संख्या में देवी-देवताओं की टीम साथ रहेगी. रथ पर सवार बाबा एवं माता पार्वती के साथ बारितयों पर पुष्प वर्षा की जायेगी. वहीं पोड़ैयाहाट के डांड़े स्थित बाबा सिहेंश्वरनाथ मंदिर में बाबा की बारात पूर्व वर्षों की तरह ही निकाली जायेगी. इस बार भी कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा भूत-प्रेत एवं बाबा एवं माता को रथ पर सवार कर पूरा नगर भ्रमण कराया जायेगा. पूजा को लेकर कमेटी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें