9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनायी गुरुजी की 82वीं जयंती

राजाभिट्ठा चौक पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

बोआरीजोर प्रखंड के राजाभिट्ठा चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा, जिला समिति सदस्य अरविंद मरांडी, अब्दुल हुसैन अंसारी और इद्रजीत पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुजी शिबू सोरेन की 82वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी. कार्यकर्ताओं ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया. नेताओं ने कहा कि यह क्षेत्र बरहेट विधानसभा के अंतर्गत आता है और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस क्षेत्र के विधायक हैं. गुरुजी की विचारधारा को क्षेत्र के ग्रामीण अपनाकर राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुजी के सपनों को साकार कर रहे हैं. गुरुजी के संघर्ष से ही झारखंड राज्य की स्थापना संभव हुई और आज राज्य उनके आदर्शों और नेतृत्व में संवारा जा रहा है. इस अवसर पर थाना प्रभारी योगेश कुमार यादव, मुखिया सुखलाल सोरेन, जर्मन बास्की सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बोआरीजोर स्वास्थ्य केंद्र में झामुमो कार्यकर्ताओं ने वितरण किया कंबल

बोआरीजोर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोआरीजोर में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सर्दियों में जरूरतमंद मरीजों के बीच कंबल वितरित किये. प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी ने बताया कि झामुमो के संस्थापक गुरुजी शिबू सोरेन का सपना पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है. गुरुजी को झारखंड के ग्रामीण मसीहा के रूप में सम्मान दिया जाता था. उनका दृष्टिकोण था कि राज्य का हर क्षेत्र और ग्रामीण विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके. उनका सपना आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में साकार हो रहा है. स्वास्थ्य केंद्र में कंबल प्राप्त करने से मरीज अत्यधिक खुश नजर आये और इस प्रयास के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के जिला उपाध्यक्ष अकमल अंसारी, सुभान अंसारी, मुजम्मिल अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel