राजमहल कोल परियोजना में कार्यरत 11 सामान्य मजदूरों को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल होने के पश्चात क्लर्क ग्रेड पद पर पदोन्नत किया गया है. यह सभी मजदूर ईसीएल द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेमलाल मुर्मू ने 75 अंकों के साथ पूरे राजमहल परियोजना में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अन्य सफल कर्मचारियों में ललित पंडित, प्रिंस कुमार, गौतम रविदास, रोनी जॉन मालतो, प्रियंका मरांडी, संदीप कुमार टुडू, आदित्य कुमार मुर्मू, मनोज मरांडी, नीरज हेंब्रम और अनिल हांसदा शामिल हैं. सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए यूनियन नेता रामजी साह, डॉ. राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू, जयराम यादव, राम सुंदर महतो, प्रमोद हेब्रम और शंकर गुप्ता ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. यह सफलता परियोजना में कार्यरत अन्य मजदूरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

