महागामा के पूर्व बीडीओ प्रवीण कुमार चौधरी के आकस्मिक निधन पर महागामा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड और अंचल कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. शोक सभा में बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ डॉ. खगेन महतो सहित प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और प्रवीण कुमार चौधरी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सीओ डॉ. खगेन महतो ने स्व. प्रवीण कुमार चौधरी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि वे एक कर्मठ, ईमानदार और मिलनसार अधिकारी थे. उन्होंने महागामा प्रखंड के विकास के लिए अपने कार्यकाल में उल्लेखनीय योगदान दिया. प्रवीण चौधरी ने हमेशा आमजन की समस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता दिखायी और कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाये रखे. मालूम हो कि दिवंगत प्रवीण कुमार चौधरी वर्तमान में जामताड़ा जिले में जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. उनके आकस्मिक निधन की खबर से प्रशासनिक जगत में शोक व्याप्त है. शोक सभा में ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोक-संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

